लेखक *जसविंदर सिंह काईनौर*
श्री राम कृपाल (MTS) आकाश्वाणी चंडीगढ़ को रिटायरमैंट की बधाई
आकाशवाणी
चंडीगढ़ से श्री राम कृपाल, मल्टी
टास्क फोर्स (MTS) के पद से दिनांक 31 अक्तूबर 2016 को
रिटायर हो रहे हैं। उनका जन्म 15 अक्तूबर 1956 को श्री टीडी राम और श्रीमती बचना
देवी के घर गाँव व डाकघर सराय रजई सेमरा, तहसील
पट्टी, ज़िला परतापगढ़ (यू॰ पी॰) में हुआ था। उन्होने अपनी
प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव में ही की थी। उसके बाद नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई दूसरे
कस्बे कोहंडौर (यू॰ पी॰) में हासिल की।
सन
1973 में वह रोटी-रोज़ी की तलाश में चंडीगढ़
आ गए थे। यहाँ आकर उन्होने मीटर फैक्ट्री, मलेरिया और डाकघर
विभाग आदि में काम किया। फिर सन 1980 में उनको पियन की सरकारी नौकरी आकाशवाणी
चंडीगढ़ में मिल गयी थी। हालांकि उसी वक्त उनको बैंक आफ बड़ौदा में भी पियन की नौकरी
की पेशकश मिली थी। लेकिन उन्होंने आकाशवाणी चंडीगढ़ मीडिया विभाग को ही पहल दी थी।
उस वक्त उनको रुपये 96 से 110 के सकेल में कुल मासिक वेतन 350 रुपये मिलना शुरू
हुआ था। विवाहित जीवन से उनके 07 बच्चे हैं। जिनमें 04 लड़के और तीन लड़कियों हैं।
उनमें से एक लड़का मंद-बुधि हैं। उन्होंने चार बच्चों की शादी कर दी है।
विचार-विमर्श
के दौरान उन्होंने बताया कि 36 साल की पूरी नौकरी के दौरान कार्यालय का काम पूरी
निष्ठा और लगन के साथ किया है। हिंदु धर्म में पैदा होने के कारण उनका अपने
धर्म के प्रति पूर्ण
विश्वास है। इसलिए वह धार्मिक प्रक्र्ति वाले इंसान हैं। विभाग के साथ-साथ वह समाज
के सभी प्राणियों को संदेश देना चाहते हैं कि अपना काम सच्ची लगन से करते हुए सभी
के साथ साथ अपना व्यवहार ठीक बनाए रखें। अंत में वह आकाशवाणी चंडीगढ़ के सभी परिवार
के साथ-साथ पूरे विभाग को धन्यावाद प्रकट करते हैं। पिछले 2-3 सालों में केंद्रीय
सरकार ने उनको पद वर्ग पियन जो ग्रुप डी में आता था,
को मल्टी टासक फोर्स (MTS) के तौर पर पदोन्नुत करके ग्रुप
सी में कर दिया था। इसलिए वह 36 साल की सर्विस पूरी करते हुए 31 अक्तूबर 2016 को MTS के पद से सेवानिव्रत रिटायर हो रहे हैं। शुरू में 350 रुपये वेतन प्राप्त करने वाले श्री
राम कृपाल आज 39000 रुपये वेतन प्राप्त करते हुए रिटायर हो रहे हैं।
रिटायरमैंट
के शुभ अवसर पर प्रसार भारती परिवार उनको शुभ-कामनाएँ देता है। जहाँ भी वह रहें
स्वस्थ रहें। अगर कोई भी स्टाफ सदस्व उनको शुभ-कामनाएँ देना चाहते हों तो उनके
मोबाइल नंबर 8558952807 पर दे सकते हैं।
____________________________________________________________________