Thursday, October 27, 2016

लेखक *जसविंदर सिंह काईनौर*
श्री राम कृपाल (MTS) आकाश्वाणी चंडीगढ़ को रिटायरमैंट की बधाई
      आकाशवाणी चंडीगढ़ से श्री राम कृपाल, मल्टी टास्क फोर्स (MTS) के पद से दिनांक 31 अक्तूबर 2016 को रिटायर हो रहे हैं। उनका जन्म 15 अक्तूबर 1956 को श्री टीडी राम और श्रीमती बचना देवी के घर गाँव व डाकघर सराय रजई सेमरा, तहसील पट्टी, ज़िला परतापगढ़ (यू॰ पी॰) में हुआ था। उन्होने अपनी प्राथमिक शिक्षा अपने गाँव में ही की थी। उसके बाद नौवीं कक्षा तक की पढ़ाई दूसरे कस्बे कोहंडौर (यू॰ पी॰) में हासिल की।
      सन 1973 में वह रोटी-रोज़ी की तलाश में चंडीगढ़ आ गए थे। यहाँ आकर उन्होने मीटर फैक्ट्री, मलेरिया और डाकघर विभाग आदि में काम किया। फिर सन 1980 में उनको पियन की सरकारी नौकरी आकाशवाणी चंडीगढ़ में मिल गयी थी। हालांकि उसी वक्त उनको बैंक आफ बड़ौदा में भी पियन की नौकरी की पेशकश मिली थी। लेकिन उन्होंने आकाशवाणी चंडीगढ़ मीडिया विभाग को ही पहल दी थी। उस वक्त उनको रुपये 96 से 110 के सकेल में कुल मासिक वेतन 350 रुपये मिलना शुरू हुआ था। विवाहित जीवन से उनके 07 बच्चे हैं। जिनमें 04 लड़के और तीन लड़कियों हैं। उनमें से एक लड़का मंद-बुधि हैं। उन्होंने चार बच्चों की शादी कर दी है।
      विचार-विमर्श के दौरान उन्होंने बताया कि 36 साल की पूरी नौकरी के दौरान कार्यालय का काम पूरी निष्ठा और लगन के साथ किया है। हिंदु धर्म में पैदा होने के कारण उनका अपने धर्म  के प्रति पूर्ण विश्वास है। इसलिए वह धार्मिक प्रक्र्ति वाले इंसान हैं। विभाग के साथ-साथ वह समाज के सभी प्राणियों को संदेश देना चाहते हैं कि अपना काम सच्ची लगन से करते हुए सभी के साथ साथ अपना व्यवहार ठीक बनाए रखें। अंत में वह आकाशवाणी चंडीगढ़ के सभी परिवार के साथ-साथ पूरे विभाग को धन्यावाद प्रकट करते हैं। पिछले 2-3 सालों में केंद्रीय सरकार ने उनको पद वर्ग पियन जो ग्रुप डी में आता था, को मल्टी टासक फोर्स (MTS) के तौर पर पदोन्नुत  करके ग्रुप सी में कर दिया था। इसलिए वह 36 साल की सर्विस पूरी करते हुए 31 अक्तूबर 2016 को MTS के पद से सेवानिव्रत रिटायर हो रहे हैं। शुरू में 350 रुपये वेतन प्राप्त करने वाले श्री राम कृपाल आज 39000 रुपये वेतन प्राप्त करते हुए रिटायर हो रहे हैं।
      रिटायरमैंट के शुभ अवसर पर प्रसार भारती परिवार उनको शुभ-कामनाएँ देता है। जहाँ भी वह रहें स्वस्थ रहें। अगर कोई भी स्टाफ सदस्व उनको शुभ-कामनाएँ देना चाहते हों तो उनके मोबाइल नंबर 8558952807 पर दे सकते हैं।
____________________________________________________________________





Friday, October 7, 2016

आकाशवाणी चंडीगढ़ में हिन्‍दी दिवस 2016 का समापन व पुरस्‍कार वितरण समारोह

आकाशवाणी चंडीगढ़ में 04 अक्तूबर 2016 को हिन्‍दी दिवस का समापन व पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन

प्रत्येक साल की तरह इस साल भी आकाशवाणी चंडीगढ़ में सितम्‍बर के दूसरे पखवाड़े को हिन्‍दी पखवाड़े के रूप में मनाया गया तथा 04.10.2016 को पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।   हिन्‍दी पखवाड़े के दौरान टिप्‍पण व प्रारूप लेखन, निबंध लेखन, हास्‍य काव्‍य पाठ तथा सुलेख व श्रुतलेख (एम टी एस कर्मचारियों के लिए) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
   दिनांक 04.10.2016 को मुख्‍य समारोह के अवसर पर तात्‍कालिक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉं. रेणुका नय्यर, पूर्व सातित्‍य संपादक, मुख्‍य अतिथें के रूप में उपस्थित थे। उन्‍होंने आकाशवाणी कर्मियों को सम्‍बोधित करते हुये कहा कि कोई भी भाषा सीखना उच्‍छी बात है लेकिन अपनी भाषा का सम्‍मान पहले जरूरी है। हिंदी आज विश्‍व भर के 72 करोड़ लोग जानते समझते हैं, सीख रहे हैं। विदेशों में भी हिंदी बहुत लोकप्रिय है। वहॉं के बच्‍चे यहॉं आ कर हिंदी सीखते है। सरकारी कार्यालयों इस तरह के आयोजन को उन्‍होंने सराहनीय प्रयास बताया।
   निर्णायक मंडल के सदस्‍यों डॉं. शिवानी चोपड़ा, विभागाध्‍यक्ष हिंदी विभाग, डी.ए.वी कॉलेज, चंडीगढ़ तथा डॉं. दीपक माड्ढा, उप निदेशक, सी. एफ़. सी. एल ने आशु भाषण प्रतियोगिता के परिणामों की घोषणा की। डॉ़ चोपड़ा ने कहा कि आकाशवाणी भाषा के प्रति अपनी जिम्‍मेदारी पूरी तरह निभा रहा है। उन्‍होंने सभी उपस्थित कर्मियों से हिंदीकी पुरतकें पढ़ने के लिये कहा। डॉं माड्ढा ने आकाशवाणी कर्मियों की प्रस्‍तुति की प्रशंसा करते हुये कहा कि आज आकाशवाणी लाइव का अनुभव अत्‍यंत सुखद रहा। सभी प्रतिभागियों की प्रस्‍‍तुति बहुत अच्‍छी थी। 
   कार्यालय प्रमुख श्रीमती पूनम अमृत सिंह ने आकाशवाणी परिवार को इस आयोजन की बधाई देते हुये कहा कि उनसे राजभाषा में और अधिक कार्य करने की अपेक्षा है। http://rajbhasha.nic.in तथा http://ildc.gov.in/Hindi/hdownloadhindi.htm में यूनिकोड एनकोडिंग समर्थित फ़ॉन्‍ट्स और सॉफ़टवेयर नि:शुल्‍क उपलबध हैं। उन्होने ने सभी कर्मचारियों को सम्‍बोधित करते हुये कहा कि इस जानकारी का लाभ उठाते हुये राजभाषा में और अधिक कार्य करने का प्रयत्‍न करें।
   श्रीमती नीना बहल, सहायक निदेशक (राजभाषा) ने सभी साथियों से अनुरोध किया राजभाषा में अधिकाधिक कार्य करें। उन्‍होंने मुख्‍य अतिथि और निर्णायक गणों का आभार व्‍यक्‍त किया। काशवाणी चंडीगढ़ के सभी स्टाफ सदस्य इस समारोह में शामिल हुए।
समारोह में पुरस्‍कृत हुये विजेताओं के नाम हैं:-
कुलवीर कपूर, रमेश कपूर, बानो पंडिता, ऋतु सन्‍धु, ओम प्रकाश, सत्‍य नारायण सिंह, राम कृपाल, प्रेम प्रकाश, अश्‍िवनी कुमार, जसविन्‍दर सिंह काईनौर’, परविन्‍दर कौर, नईम अहमद, मीनाक्षी कालिया, मनिन्‍दर सिंह, अनिल पुंज, सर्वप्रिय निर्मोंही, कुलभूषण श्‍ार्मा, विनीत कौर, रजनी शर्मा, विनोद कुमार कश्यप और उमेश कश्‍यप आदि इसी स्मारोह की कुछ फोटो नीचे दिये जा रहे हैं।
                        Contribution by the blogger *JSK* Email: jaswinderkainaur@gmail.com

__________________________________________________________________