आकाशवाणी चंडीगढ़ में 14 सितम्बर 2015 को हिंदी कार्यशाला आयोजित
की गई ।
महानिदेशालय के पत्रांक 10/06/2015 हिन्दी एकक/7466-7848
दिनांक 26.8.2015 के अनुसार 14 सितम्बर, को हिंदी दिवस
मनाने की परम्परा का निर्वाह करते हुये दिनांक 14.09.2015, सोमवार को प्रात:
10.30 बजे से आकाशवाणी चंडीगढ़ के परिसर में एक विशेष
हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यालय के सभी अधिकारी/कर्मचारी इस
कार्यशाला में आमंत्रित थे। कार्यशाला में श्री सन्त राम, प्राध्यापक/सहायक
निदेशक व प्रभारी-हिंदी शिक्षण योजना, चंडीगढ़ ने कम्प्यूटर पर हिंदी टाइपिंग का प्रशिक्षण तथा यूनिकोड के इस्तेमाल की विस्तार पूर्वक
जानकारी दी ।
इस अवसर पर कार्यालय प्रमुख श्रीमती पूनम
अमृत सिंह ने कहा कि महानिदेशालय के आदेशानुसार सभी कम्प्यूटरों में यूनिकोड
सुविधा होनी चाहिये। इसके लिये http://rajbhasha.nic.in तथा http://ildc.gov.in/Hindi/hdownloadhindi.htm
में यूनिकोड
एनकोडिंग समर्थित फ़ॉन्ट्स और सॉफ़टवेयर जो कि नि:शुल्क उपलबध हैं, को डॉऊनलोड किया जा सकता
है ।
उन्होने ने सभी कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि इस जानकारी का लाभ
उठाते हुये राजभाषा में और अधिक कार्य करने का प्रयत्न करें। हिंदी पखवाड़े के
शुभारम्भ के इस अवसर पर श्रीमती नीना बहल, प्रभारी हिंदी अधिकारी
ने पखवाड़े के दौरान आयोजित की जाने वाली प्रतियोगिताओं की जानकारी दी तथा सभी से
इन में भाग लेने के लिये कहा। पखवाड़े का समापन दिनांक 30.9.2015 को पुरस्कार
वितरण समारोह के साथ किया जायेगा। इस कार्यशाला में श्री/सर्वश्री सुखबीर सिंह राथौड़, सर्व
प्रिया निर्मोही, सत्यानारायन सिंह, ओम प्रकाश, सरवन सिंह, राजेश
थाकुर, विनोद कुमार, जसविन्दर सिंह काईनौर, कुल भूशन शर्मा,
मोनिंदर सिंह, मीनाकशी कालिया, रितु राज कौर संधू, रजनी
शर्मा, संतोश कुमारी, बबली कौल आदि ने भाग
लिया ।
* * * * *
No comments:
Post a Comment