Thursday, October 1, 2015

आकाशवाणी चंडीगढ़ में 30 सितम्‍बर 2015 को हिन्‍दी दिवस का समापन व पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन


आकाशवाणी चंडीगढ़ में सितम्‍बर 2015 के दूसरे पखवाड़े को हिन्‍दी पखवाड़े के रूप में मनाया गया तथा 30.09.2015 को पुरस्‍कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें कार्यालय में उपस्थित अधिकारियों/कर्मचारियों ने भाग लिया।

 

      हिन्‍दी पखवाड़े के दौरान टिप्‍पण व प्रारूप लेखन, निबंध लेखन, काव्‍य पाठ तथा सुलेख व श्रुतलेख (एम टी एस कर्मचारियों के लिए) प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। दिनांक 30.09.2015 को मुख्‍य समारोह के अवसर पर तात्‍कालिक आशु भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

       इस अवसर पर डॉ. अशोक कुमार विभागाध्‍यक्ष, हिन्‍दी विभाग, पंजाब विश्‍व विद्यालय, चंडीगढ़, मुख्‍य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। डॉं राज कुमार मलिक और श्रीमती नवनीत आनन्‍द इस अवसर पर निर्णायक के रूप में उपस्थित थे। डॉं अशोक कुमार ने इस अवसर पर आकाशवाणी कर्मियों को सम्‍बोधित करते हुये कहा कि हिंदी के प्रचार प्रसार में आकाशवाणी की अहम भूमिका है। उन्‍होंने आकाशवाणी की आवाज़ों और कार्यक्रमों की प्रशंसा करते हुये कहा कि आवाज़ का जादू और कार्यक्रमों की गुणवत्‍ता पूरे देश को जोड़ते हैं। इस समय देश में सबसे बड़ा परिवर्तन भाषा को लेकर हो रहा है। यह समय की मॉंग है कि अपनी भाषा हिंदी को हम यथोचित सम्‍मान देकर उसे उसका स्‍थान दें।

 

       कार्यक्रम की अध्‍यक्षता श्रीमती पूनम अमृत सिंह, कार्यालय प्रमुख ने की तथा आकाशवाणी कर्मियों को संबोधित करते हुये उन्‍होंने सभी से हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने की अपील की। मंच का संचालन श्रीमती नीना बहल, प्रभारी हिंदी अधिकारी ने बाखूबी से किया। इस समारोह में विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेतायों को पुरस्कार और प्रमा पत्र पत्र प्रदान किये गये। समारोह में पुरस्‍कृत हुए विजेताओं के नाम हैं- कुलवीर कपूर, रमेश कपूर, बबली भट्ट, बानो पंडिता, ऋतु सन्‍धु, ओम प्रकाश, जसविन्‍दर सिंह काईनौर, सत्‍य नारायण सिंह, भगत सिंह, राम कृपाल, प्रेम प्रकाश, राजेश ठाकुर, अश्विनी कुमार, परविन्‍दर कौर, नईम अहमद,मीनाक्षी कालिया, संदीप कुमार, मनिन्‍दर सिंह, अनिल पुंज, सर्व प्रिय निर्मोही तथा कुलभूषण शर्मा आदि।

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

 

No comments:

Post a Comment