Prasar Bharati
Dedicated to
all,who contributed to make Prasar Bharati of today
“India’s Public Service Broadcaster”
Together We Go
Join the Family
Membership of PB
Parivar is open. It is Free. Any former or present employee (all categories,
regular, Contractual, Guest), every one connected with AIR & DD can become
member & contribute to increase positivity.
Wednesday,
October 1, 2014

ब्लॉग रिपोर्ट:- श्री प्रकाश आमले आकाशवाणी अमरावती akashwaniamt@gmail.com

इस अवसर पर डॉ. प्रसून प्रसाद,
व्याख्याता एम सी एस डी ए वी कॉलेज
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। श्री प्रेम विज निर्णायक के रूप
में उपस्थित थे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भूपिन्द्र
सिंह, कार्यालय प्रमुख ने की तथा आकाशवाणी कर्मियों को
संबोधित करते हुये उन्होंने सभी से हिंदी में अधिकाधिक कार्य करने
की अपील की तथा मंच संचालन श्रीमती नीना बहल,
प्रभारी हिंदी अधिकारी ने
किया। समारोह में पुरस्कृत हुए विजेताओं के नाम हैं- जसविन्दर सिंह
काईनौर, कुलवीर कपूर, रमेश कपूर, राजीव खरबन्दा,
बबली भट्ट, बानो पंडिता, ऋतु सन्धु, ओम प्रकाश, सत्य नारायण सिंह, भगत सिंह, राम कृपाल, प्रेम प्रकाश, राजेश ठाकुर, अश्विनी कुमार, परविन्दर कौर, कुलभूषण शर्मा ।
-----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
No comments:
Post a Comment